'संचिता ऐप' हिंदी भाषा को जानने और सीखने का सरल और सहज माध्यम है। इसे शिक्षण के आधुनिक स्वरूप को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत हिंदी भाषा के पाठ्यक्रम को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही रोचक अभ्यासों और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने और सिखाने का प्रयास किया गया है। यह ऐप आई.ओ.एस. पर उपलब्ध है। इस ऐप के अंतर्गत आने वाले मुख्य अभ्यास कार्य हैं-एनिमेटेड पाठ, शब्द-ज्ञान, भाषा-ज्ञान आदि। यह ऐप भाषा-कौशल के द्वारा हिंदी को जानने व समझने की योग्यता का विकास करती है। साथ ही बच्चों में तुरंत उत्तर देने की योग्यता को विकसित करती है।
История обновлений
1.01
2019-07-09
हमने अच्छी सुविधा और सुगमता के लिए पंजीकरण फॉर्म में सुधार किया है। इससे आपको बेहतर सुविधा पाने में मदद मिलेगी।